For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Apollo Micro Systems Ltd: इस कंपनी को मिला 43 करोड़ का रक्षा ऑर्डर, पिछले 1 साल में निवेशक हुए मालामाल

11:51 AM Feb 14, 2023 IST | Mukesh Kumar
apollo micro systems ltd  इस कंपनी को मिला 43 करोड़ का रक्षा ऑर्डर  पिछले 1 साल में निवेशक हुए मालामाल

Apollo Micro Systems Ltd: शेयर बाजार में कुछ स्टॉक ऐसे होते है जो अपने निवेशकों को शार्ट टर्म में मालामाल बना दिया है। इसी क्रम में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने दिसंबर तिमाही के परिणाम जारी कर दिए है। यह कंपनी डिफेंस सेक्टर से जुड़ी है। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 90 फीसदी बढ़ा है। अपोलो माइक्रो ने एक्सचेंज फाइलिंग ने कहा है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के 338.33 लाख रुपए के मुकाबले 660.48 लाख रुपए रहा है। जबकि कंपनी का तिमाही में परिचालन से इसका राजस्व 8235.20 लाख रुपए रहा है। बता दें कि बीते 1 महीनें में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के स्टॉक में 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 330.30 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

Advertisement

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को मिला 43 करोड़ रुपए का रक्षा ऑर्डर

यह कंपनी एक स्मॉलकैप कंपनी है। यह इलेक्ट्रॉनिक, विकास, संयोजन और परीक्षण में अग्रणी रहा है। यह कंपनी डिफेंस और स्पेस, एयरोस्पेस, रेलवे क्षेत्रों को भी कवर करती है। इस कंपनी में कई स्वदेशी मिसाइल प्रोग्राम, जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और परमाणु मिसाइल कार्यक्रमों में शामिल है। बता दें कि हाल ही केंद्र सरकार से कंपनी को 43 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

पिछले 1 साल में कंपनी ने दिया 158.55 फीसदी का बंपर रिटर्न

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी के बोर्ड ने पिछले माह में अपने इक्विटी शेयरों को निवेशकों के बीच 10:1 के रेशियो में बांटने की मंजूरी दी है। इस मतलब है कि हर शेयर को 10 शेयरों में बाटा जाएगा। कंपनी ने स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 158.55 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। उस अवधि के दौरान जिन निवेशकों ने अपने शेयरों को होल्ड किया होगा, उन्हें बंपर मुनाफा हुआ है।

.