For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

लेटेस्ट स्टडी के नतीजे, चींटियां लगा सकती हैं कैंसर का पता

07:57 AM Jan 30, 2023 IST | Supriya Sarkaar
लेटेस्ट स्टडी के नतीजे  चींटियां लगा सकती हैं कैंसर का पता

कैंसर हर साल लाखों लोगों की जान लेता है। इसका ट्रीटमेंट काफी महंगा है। इसकी जांच में भी काफी पैसा खर्च हो जाता है, लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि यूरिन और पसीने में मौजूद केमिकल को सूंघकर चीटियां कैंसर की पहचान कर लेंगी यानी किसी बड़े टेस्ट और महंगे टेस्ट से से पहले ही अब कैंसर का पता लगाया जा सकेगा।

Advertisement

वैज्ञानिकों का दावा है कि चींटियां यूरिन की गंध सूंघकर बताएंगी है कि कैंसर या ट्यूमर है या नहीं। इन रिसर्चरों ने ये भी कहा कि चींटियों की नाक नहीं होती है, लेकिन उनके पास गंध की अविश्वसनीय फीलिंग होती है।

इस तरह की गई जांच 

ये स्टडी यूरोप और दक्षिण एशिया में पाए जाने वाले फॉर्मिका फ्स्यू का चींटियों पर हुई थी। रिसर्च के दौरान रिसर्चरों ने चूहों पर ह्मयूमन ब्रेस्ट कैंसर ट्यूमर के टुकड़े लगाए। इसके बाद उन्होंने फॉर्मिका फुस्का नाम की प्रजाति की 35 चींटियों को ट्यूमर वाले और बिना ट्यूमर वाले चूहों की यूरिन के नमूने के पास छोड़ा। रिसर्च में सामने आया कि स्वस्थ चूहों की तुलना में चींटियों ने कैंसरग्रस्त चूहों की यूरिन के आसपास काफी अधिक समय बिताया।

चींटियां बनी बायो-डिटेक्टर 

इससे पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस में सोरबोन पेरिस नॉर्ड विश्वविद्यालय के रिसर्चर प्रोफेसर पेट्रीजिया डी’ एटोरे ने बताया था कि चींटियों को बायो-डिटेक्टर के रूप में इस्माल ते किया जा सकता है, ताकि स्वस्थ व्यक्तियों को ट्यूमर से पीड़ित लोगों से अलग किया जा सके। यह रिसर्च जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसाइटी बी: बायोलॉजिकल साइंसेज में प्रकाशित हुई थी।

(Also Read- अंटार्कटिका में मिला विशाल उल्कापिंड, खुलेंगे सौरमंडल के रहस्य)

.