होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

धारीवाल की कोटा को एक और सौगात, इन 5 योजनाओं का खोला पिटारा, जानिए है क्या?

09:44 PM Jan 28, 2023 IST | Jyoti sharma

प्रदेश के यूडीएच यानी नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने आज कोटा को एक और सौगात दे दी। उन्होंने 5 आवासीय और व्यवसायिक योजनाओं का पिटारा खोला। धारीवाल ने आज अपने आवास से ही आमजन ट्रक मोटर रिपेयर चार्टर्ड अकाउंटेंट, पशुपालकों के लिए बनाई गई योजनाओं की लॉन्चिंग की। योजनाओं की लॉन्चिंग के मौके पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा में रियायतो पर विभिन्न योजनाएं लागू कर आमजन एवं समाज विभिन्न तबकों को राहत प्रदान की गई है। इसी कड़ी में आज भी जिन योजनाओं की लॉन्चिंग की गई है, वे सभी योजनाएं सुविधाओं से लैस हैं और आम लोगों को राहत देने वाली हैं। इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन और ट्रक मोटर रिपेयर यूनियन के पदाधिकारियों ने धारीवाल का आभार व्यक्त कर स्वागत सम्मान किया। बता दें कि लांच की गई 5 योजनाओं में 3 हज़ार के करीब भूखंड है और योजनाएं जिन क्षेत्रों में विकसित की गई है वहां सभी आधारभूत और जन सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस लॉन्चिंग के मौके पर यूआईटी के ओएसडीडी मीणा, सचिव राजेश जोशी उप सचिव मोहम्मद ताहिर,मुख्यलेखाधिकारी टीपी मीणा, नगर नियोजक महावीर मीणा, राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल अधीक्षण अभियंता राजेंद्र राठौड़ सहित न्यास अधिकारी मौजूद रहे।यह है योजनाएं1 – देवनारायण नगर विस्तार आवासीय योजना में कुल 1800 भूखंड विभिन्न साइज के ₹600 प्रति वर्ग फीट की दर से लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे।2 – गोल्डन ग्रीन लैंड वेयर हाउस एंड एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री योजना में कुल 108 भूखंड 1000 वर्ग मीटर से 3000 वर्ग मीटर तक 4500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से,3 – सीए नगर शंभूपुरा ग्रोथ सेंटर एकीकृत योजना में कुल 300 भूखंड 8000 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर निर्धारित की गई है।4 – देवनारायण नगर एकीकृत पशुपालक आवासीय योजना के तहत 431 आवास मय पशु बाड़ा के आवंटित किये जाएंगे। जिसका भुगतान 5 वर्ष की अवधि में 20 त्रैमासिक किस्तों में जमा कराने की छूट दी गई है। 5- भूसा गोदाम भूखंड योजना के तहत 1000 वर्ग मीटर एवं 1800 वर्ग मीटर के भूखंड 1300 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से डेढ़ वर्ष की अवधि में त्रैमासिक किस्तों में भुगतान की सुविधा के साथ योजना को लांच किया गया है। 1 फरवरी से आवेदन पत्र होंगे उपलब्धइन सभी योजनाओं का अगर आप फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए फॉर्म 1 फरवरी से उपलब्ध हो सकेंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की आखिरी तारीख 28 फरवरी तय की गई है। न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि योजनाओं के तहत, आवेदकों और आवंटियों को भुगतान के लिए खास रियायतें भी दी जा रही हैं।

Next Article