होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

CUET Exam 2023: सीयूईटी में आवेदन का एक और मौका, आज खुलेगा पोर्टल, 21 से 31 मई तक आयोजित होगी परीक्षा

08:06 AM Apr 09, 2023 IST | Supriya Sarkaar

सीयूईटी यूजी 2023 में आवेदन से वंचित रह गए छात्रों को आवेदन का अंतिम अवसर मिलने वाला है। एनटीए द्वारा 9 से 11 अप्रैल, 2023 तक सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन पोर्टल दुबारा खोला जाएगा। इससे पहले सीयूईटी 2023 के नवीनतम अपडेट के अनुसार एनटीए द्वारा सीयूईटी 2023 आवेदन सुधार विंडो 03 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। छात्रों की मांग पर यूजीसी ने सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन पोर्टल दुबारा खोलने का फैसला लिया है। 

इससे पहले उम्मीदवार सीयूईटी 2023 आवेदन सुधार विंडो का लाभ 3 अप्रैल, 2023 तक अपेक्षित वांछित सुधार आवेदन में कर सकते थे। एनटीए ने एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी थी कि सीयूईटी 2023 आवेदन पत्र को 30 मार्च 2023 रात 9 बजकर 50 मिनट तक भरा जा सकता था। इसके अलावा सीयूईटी 2023 सिटी इंटीमेशन स्लिप 30 अप्रैल, 2023 को जारी किया जाएगा, जबकि सीयूईटी 2023 प्रवेश पत्र मई के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड के लिए जारी कर दिया जाएगा। 

सीयूईटी या कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। सीयूईटी 2023 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा। भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में पेश किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए हर साल लगभग लाखों उम्मीदवार सीयूसीईटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं। यह परीक्षा तीन स्लॉट में आयोजित की जाएगी।

9 फरवरी को शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया 

सीयूईटी 2023 आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2023 से शुरू की गई थी। इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा सीयूईटी 2023 परीक्षा तिथि की घोषणा की गई। एनटीए द्वारा सीयूईटी 2023 परीक्षा 21 मई से 31 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। एनटीए ने सीयूईटी 2023 परीक्षा के साथ-साथ सीयूईटी 2023 रिजर्व डेट की भी घोषणा की है, एनटीए द्वारा सीयूईटी 2023 रिजर्व डेट 1 से 7 जून 2023 निर्धारित की गई है।

(Also Read- Career News: इन कोर्सेज में भी हैं अपार संभावना, सही सब्जेक्ट के सलेक्शन से होंगे सपने साकार)

Next Article