होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

हर शेयर पर 4 बोनस शेयर बांटने जा रही कोयला कारोबार से जुड़ी यह कंपनी, 1 लाख के निवेश पर बनाए 9.45 लाख

11:33 AM Jun 03, 2023 IST | Mukesh Kumar

अनमोल इंडिया लिमिटेड अपने निवेशकों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। इस कंपनी का कारोबार कोयला उद्योग से जुड़ा है। कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने को मंजूरी दी है। मतलब कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर बांटेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है। कंपनी का शेयर कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 248.10 रुपए पर बंद हुआ है। अनमोल इंडिया के शेयरों को 52 वीका हाई लेवल 259 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 134.40 रुपए है। वही कंपनी का मार्केट कैप 282 करोंड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 9 साल में हिट रही हैं मोदी सरकार की ये 5 योजनाएं, किसान और गरीब लोगों को मिली बड़ी राहत

पिछले 3 साल में आया 843% का उछाल
अनमोल इंडिया के शेयर 29 जून 2020 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 26.10 रुपए पर थे। कंपनी के शेयर 2 जून 2023 को कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर 246.10 रुपए पर बंद हुआ हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 845 रुपए का रिटर्न दिया है। यदि किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले अनमोल इंडिया के शेयरों पर 1 लाख रुपए का दांव खेला होता तो मौजूदा वक्त में वो 9.45 लाख का मालिक होता।

6 महीने में आया जबरदस्त उछाल
अनमोल इंडिया के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 60.37% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर 149.80 रुपए के भाव थे, जो 2 जून 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 246.10 रुपए पर बंद हुआ हैं। YTD में इस साल यह शेयर 64.12% फीसदी तक बढ़ चुका है। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 370.13 करोड़ रुपए रहा है, वहीं कंपनी को 4.43 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।

Next Article