Anita Murder:बाथरूम का नल चलाया फिर अनिता के किए 6 टुकडे,हत्या के बाद दुकान पर जाकर कपडो पर की स्त्री
Anita Murder: बहुचर्चित अनीता चौधरी की हत्या से जुडे मामले में विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के तहत पुलिस जांच में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अकेला हत्यारा निकला. हत्या में किसी के भी साथ देने का कोई प्रमाण सामने नही आया है. किसी के द्वारा सुपारी देने या फिर रंजिश के चलते मरवाने का भी साक्ष्य सामने नही आया है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के बयानो पर पुलिस को यकीन नही हो रहा है. पुलिस किसी और की भूमिका पर भी अध्ययन कर रही है. अनीता चौधरी को ठिकाने लगाने से किसको लाभ हो रहा था हर पहलू पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही अब परिवारजनों से अंतिम संस्कार को लेकर समझाइश कर रही है. इसके साथ ही रिमांड पर चल रही आबिदा की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गुलामुद्दीन निकला एक्सपर्ट क्रिमिनल
विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के तहत पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन चिंदी चोर की बजाय क्रिमिनल एक्सपर्ट निकला. सिर पर चढ़े कर्जे को उतारने का भूत सवार था. कुछ दिनों पहले ही अनीता चौधरी की हत्या की योजना बना ली थी. गुलामुद्दीन ने साइको होने के चलते अनीता चौधरी की हत्या को अंजाम दिया. अत्यधिक मात्रा में नींद की गोलिया खिलाकर मारने की बातत सामने आई है. किसी कट्टे में लाश को आस-पास के किसी इलाके में ठिकाने लगाने की योजना थी. लाश के भारी होने के कारण हाथो हाथ लाश के टुकडे करने का प्लान बनाया. अनीता चौधरी की हत्या करने के बाद बाजार से बडी छुरी खरीदकर गुलामुद्दीन लाया था. अनीता चौधरी के शव को ताले में बंद कर बाजार से छुरी लाया था. बाथरूम में नल चलाकर के टुकड़े किए जिससे पानी के साथ खून बह जाए,और किसी को पता भी ना चले. शव के टुकडे करने के बाद दो कट्टो में पैक किया था.
इसलिए घर के बाहर ही शव किया दफन
दूर नही जा पाने के कारण घर के बाहर ही शव को दफन किया. हत्या करने के बाद घर में शव पडे होने के बाद भी ग्राहकों के दीवाली पर आए कपड़ो की प्रेस गुलामुद्दीन करता रहा. अनिता चौधरी से अमीर अंकल बनकर गुलामुद्दीन बात करता था. गुलामुद्दीन अनीता चौधरी को अमीर अंकल से मुलाकात कराने के लिए अपने घर बुलाया था. अनीता चौधरी को पता नही था कि अमीर अंकल गुलामुद्दीन है. अमीर अंकल के सामने राजस्थान वेशभूषा में मिलने के लिए ड्रेस साथ लाई थी. अनीता चौधरी की हत्या के बाद पाइप लाइन का काम कराने के नाम पर जेसीबी बुलाकर खड्डा खुदवाया था. शव को दफन करने की बाद एक मजदूर को बुलाकर मिट्टी डलवाई थी.मनोवैज्ञानिक आधार पर पूछताछ में गुलामुद्दीन की साइको प्रवृति सामने आई है.
जहर खुरानी का गुलामुद्दीन रहा है आदतन अपराधी
नींद की गोलिया देकर जहर खुरानी का आदतन अपराधी गुलामुद्दीन रहा है. फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने के अलावा ब्लैकमेलिंग के मामलो से भी गुलामुद्दीन जुडा रहा है. जांच पडताल में कई तथ्य सामने आए है. अनिता चौधरी अपने साथ 17 हजार रूपए पर्स में साथ लाई थी. एक सोने की चेन, कान के टॉप्स,चांदी की पायजेब और अंगूठियां भी पहने हुए थी. पुलिस की टीम ने कडी से कडी जोडकर बरामदगी की है.
15 से 16 घंटे पुलिस इस मामले में कर रही पडताल
13 दिनो से पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की बडी टीम जांच कर रही है. प्रतिदिन 15 से 16 घंटे पुलिस की टीम पडताल कर रही है. एक डीसीपी,,6 एडीसीपी,तीन एसीपी एक इंस्पेक्टर के अलावा ईस्ट वेस्ट की साइबर टीम भी साथ दे रही है. पुलिस अनीता चौधरी की सहेली सुमन से भी पूछताछ कर रही है. 18 मिनट के ऑडियो को लेकर भी पडताल की जा रही है. बार-बार तैयब अंसारी का नाम लेने को लेकर पुलिस पडताल कर रही है. साक्ष्यो में अंसारी का नाम नही आने पर फिर क्यो सुमन अंसारी का नाम ले रही है इसको लेकर भी पुलिस पडताल में जुटी है.
अनिता को अमीर अंकल बन कर रहा था बात
जोधपुर पुलिस के अनुसार गुलामुद्दीन पिछले काफी समय से अनिता को अन्य मोबाइल नम्बर से अंकल बनकर बात कर रहा था. वह उसके जेवर लूटना चाहता था. उसने अनिता को मिलने के लिए गंगाणा बुलाया था. इसके लिए वह बैग में मारवाड़ पोशाक भी साथ ले गई थी. साजिश के तहत आरोपी ने पत्नी व तीनों बेटियों को पत्नी की बहन के घर भेज दिया था. फिर दोपहर में अनिता गंगाणा पहुंची तो वह चेहरे को ढंककर अनिता को ऑटो से घर तक लाया था. अनिता ने अंकल से मिलने के लिए सलवार सूट बदलकर पोशाक पहनी थी. फिर अनिता को अंकल की बजाय गुलामुद्दीन का घर होने का पता लगा था.