For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Anita Choudhary: अनिता चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी ने कहा,पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार किया तो मैं पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर करूंगा आत्मदाह,

10:32 AM Nov 16, 2024 IST | Anand Kumar
anita choudhary  अनिता चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी ने कहा पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार किया तो मैं पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर करूंगा आत्मदाह

Anita Choudhary Murder: बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है. वही अब मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की रिमांड अवधि पूरी हो चुकी है. रिमांड अवधि में पुलिस द्वारा गुलामुद्दीन से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ में कई राज खोलने के साथ ही पुलिस ने कडी से कडी जोडते हुए संबंधित प्रमाण सामने लाने के साथ ही आवश्यक बरामदगी की. हथियार बरामद करने से लेकर फाइल और जांच प्रक्रिया आगे बढाने का पुलिस ने काम किया. पोस्टमार्टम कराने के साथ ही हर पहलू और बिंदु पर पुलिस द्वारा जांच पडताल की जा रही है. शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष गुलामुद्दीन को पेश करने के साथ और अधिक पूछताछ के लिए लिए पुलिस रिमांड मांगा जा सकता है.

Advertisement

जबरन अंतिम संस्कार किया तो करूंगा आत्मदाह,पुत्र अनिता चौधरी

हालांकि इस मामले की बात की जाए तो पुलिस के लिए यह परेशानी जरूर बनी हुई है कि अनिता चौधरी के अंतिम संस्कार को लेकर सहमति नही बन पा रही है. पुलिस लगातार इसको लेकर परिवारजनों के साथ समझाइश कर अंतिम संस्कार के लिए प्रयास कर रही है. इसी बीच कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा 24 घंटो में शव लेकर पोस्टमार्टम कराने के दिए गए नोटिस पर अनिता चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल चौधरी ने कहा कि जबरन अंतिम संस्कार किया गया तो पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर आत्मदाह करूंगा.

इसलिए नही कर रहे अंतिम संस्कार

अनिता चौधरी के शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है. पुलिस दो दिन पहले अंतिम संस्कार करवाने के लिए वीर तेजा मंदिर पहुंची थी, लेकिन यहां पर मृतक अनीता के परिजन नहीं मिले. ऐसे में पुलिस को वापस लौटना पड़ा. इस बीच अनीता चौधरी के बेटे राहुल ने कहा कि अगर उनकी मां के शव का दाह संस्कार पुलिस ने जबरदस्ती किया तो वह खुद पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा, क्योंकि पुलिस अभी तक इस मामले में हमारे द्वारा बताए गए नामजद आरोपी तैयब अंसारी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इधर शुक्रवार को धरना स्थल से इस हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च भी निकाला गया.

तैयब अंसारी की गिरफ्तारी के लिए अडे परिजन

वीर तेजा मंदिर कुड़ी भगतासनी में धरने पर बैठे अनीता के पति और पुत्र ने कहा कि हमने पोस्टमार्टम के लिए कभी मन नहीं किया था. तहरीर पर हस्ताक्षर कर दिए थे. पुलिस ने खुद जानबूझकर देरी की थी, लेकिन अब जब तक तैयब अंसारी गिरफ्तार नहीं होगा तब तक अंतिम संस्कार हम नहीं होने देंगे. मनमोहन चौधरी ने कहा कि हमें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. पिता-पुत्र ने बताया कि गुरुवार देर रात को पुलिस के अधिकारी कई गाडिय़ों के साथ यहां पहुंचे थे और जबरदस्ती उठाने का प्रयास किया. वे चाहते थे कि हम अंतिम संस्कार के लिए सहमति दें.

.