For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

चेकअप के दौरान गुस्साए मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला, जानें-पूरा मामला

राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में एक मरीज द्वारा अस्पताल डॉयरेक्टर पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
01:59 PM Feb 14, 2023 IST | Anil Prajapat
चेकअप के दौरान गुस्साए मरीज ने डॉक्टर पर किया हमला  जानें पूरा मामला

जयपुर। राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में एक मरीज द्वारा अस्पताल डॉयरेक्टर पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि, अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों व अस्पताल कर्मियों ने हमला करने वाले शख्स को पकड़ लिया और पुलिस को मौके पर बुलाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement

विद्याधर नगर थानाधिकारी विरेन्द्र कुरिल ने बताया की न्युरो केयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सोमवार को डॉ.एन.सी.पूनिया मरीजों का चेकअप कर रहे थे। तभी रिंगस निवासी प्रदीप कुमार चैकअप के लिए आया और उसकी जांच करने के बाद जब चिकित्सक ने पर्चे पर दवाई​ लिखकर दी तो प्रदीप चिकित्सक पर ही दवाई देने का दबाव बनाने लगा। इस पर चिकित्सक ने उसे दवा कॉउंटर से दवा लेने को कहा, जिसे सुनकर प्रदीप आपा खो बैठा और चिकित्सक की टेबल पर रखी टॉर्च उठाकर चिकित्सक पर हमला बोल दिया।

मदद के लिए चिल्लाया चिकित्सक

इस दौरान चिकित्सक मदद के लिए चिल्लाया और चिकित्सक के चिल्लाने की आवाज सुन अन्य मरीज व हॉस्पिटल के कर्मचारी मदद के लिए केबिन की ओर दौड़े। केबिन में घुसकर चिकित्सक पर हमला कर रहे प्रदीप को दबोचा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच प्रदीप को हिरासत में ले लिया।

फोन पर भी दे चुका चिकित्सक को धमकी

पुलिस ने बताया की चिकित्सक एन.सी.पूनिया ने सोमवार रात को हमलावर प्रदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने राजस्थान चिकित्सा परिचर्या सेवाकर्मी और चिकित्सा परिचर्या सेवा संस्था अधिनियम 2008 की धारा 3 व 4 और आईपीसी की धारा 323,341 व 506 के त​हत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। चिकित्सक ने पुलिस को बताया की आरोपी प्रदीप ने कुछ दिन पहले फोन पर भी चिकित्सक के साथ गाली गलौंच की थी और देख लेने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू किया है। प्रदीप द्वारा हमला करने के चलते 56 वर्षीय चिकित्सक के हाथ में गंभीर चोट आई है। आरोपी से हमला क​रने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

.