अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, सेना के कर्नल, मेजर और DSP शहीद, अब तक 3 आंतकी ढेर
Anantnag Encounter: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि अनंतनाग के गडोले इलाके में छिपे आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी।
Army colonel and major, deputy superintendent of JK Police killed in Anantnag gunfight: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2023
अब तक तीन आंतकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बुधवार को ही सुरक्षा बलों ने राजौरी में मुठभेड़ के दौरान एक और आतंकवादी को मार गिराया है। इसके साथ ही राजौरी जिले के सुदूर नारला गांव में तीन दिवसीय ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है।
#JammuKashmir: राजौरी और अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़#IndianArmy @BSF_India #SachBedhadak #SBVideo pic.twitter.com/QEq0jHhHNy
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) September 13, 2023
डॉग यूनिट की लैब्राडोर केंट भी शहीद
मंगलवार को राजौरी के सुदूर नारला गांव में मुठभेड़ में एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। गोलीबारी में सेना का एक जवान और सेना की डॉग यूनिट की छह साल की मादा लैब्राडोर केंट भी शहीद हो गए, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
इस साल कितने आतंकी मारे गए?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस साल सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में मुठभेड़ों में लगभग 26 आतंकवादी मारे गए और 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर आतंकवादी सीमा पार से इस ओर घुसने की कोशिश के दौरान मारे गए।