For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Amul Milk Price : महंगाई से त्रस्त आम जनता को फिर झटका, 2 रुपए महंगा हुआ अमूल दूध

नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही महंगाई से त्रस्त आम जनता को एक बार फिर झटका लगा है।
01:24 PM Apr 01, 2023 IST | Anil Prajapat
amul milk price   महंगाई से त्रस्त आम जनता को फिर झटका  2 रुपए महंगा हुआ अमूल दूध

Amul Milk Price : अहमदाबाद। नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही महंगाई से त्रस्त आम जनता को एक बार फिर झटका लगा है। अमूल दूध अब 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, यह बढ़ोतरी सिर्फ गुजरात में की गई। बता दें तक अमूल ने इससे पहले 3 फरवरी को दूध के दामों में 3 रुपए की बढ़ोतरी की थी। लेकिन, अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में दूध के दाम बढ़ाए थे। ऐसे में अब नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही अमूल ने गुजरातवासियों को झटका देते हुए दूध के दामों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज से लागू हो गई है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई कीमत लागू होने के बाद अब अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रुपए, अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपए, अमूल टी-स्पेशल एक लीटर की कीमत 60 रुपए, अमूल काऊ मिल्क 500 एमएल की कीमत 27 रुपए, अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 रुपए, अमूल चीज माजा 500 एमएल की कीमत 26 रुपए और अमूल चीज माजा 500 एमएल की कीमत 26 रुपए हो गई है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

3 फरवरी को गुजरात को छोड़ देश में बढ़े थे दूध के दाम

इससे पहले 3 फरवरी को अमूल ने गुजरात को छोड़कर देशभर में अमूल के दामों पर बढ़ोतरी की थी। इसके बाद गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपए, अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपए, अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपए अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपए, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 33 रुपए, अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई थी। इससे पहले पिछले साल अगस्त में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। मार्च 2022 और 15 अक्टूबर को भी दूध की कीमतें बढ़ी थी।

ये खबर भी पढ़ें:-LPG Cylinder Price: सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए-आपके शहर में क्या है नए दाम?

.