For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

BJP की सभा में छाया 'कन्हैयालाल' का मुद्दा, अमित शाह ने कहा-झूठ बोलते है गहलोत, हत्यारों को NIA ने पकड़ा

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में कन्हैयालाल हत्याकांड का मुद्दा छाया रहा।
03:35 PM Jun 30, 2023 IST | Anil Prajapat
bjp की सभा में छाया  कन्हैयालाल  का मुद्दा  अमित शाह ने कहा झूठ बोलते है गहलोत  हत्यारों को nia ने पकड़ा

जयपुर। उदयपुर के गांधी ग्राउंड में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सभा में कन्हैयालाल हत्याकांड का मुद्दा छाया रहा। बीजेपी नेताओं ने कन्हैयालाल हत्याकांड के मुद्दे पर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत राजनीति कर रहे हैं। अमित शाह ने गहलोत सरकार पर वोट बैंक की राजनीति के आरोप लगाते हुए कहा कि जयपुर बम धमाके के आतंकी छूट गए, उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या हो जाती है। हत्यारों को पकड़ा भी एनआईए की टीम ने। वोट बैंक के लालच में गहलोत सरकार दंगा राज कर रही है। वहीं, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद दीया कुमारी सहित अन्य नेताओं ने भी कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार को जमकर घेरा।

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि गहलोत सरकार तो कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ना भी नहीं चाहती थी। लेकिन, एनआईए ने हत्यारों को पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं हुई। मोदी सरकार देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने में लगी हुई है। भ्रष्टाचार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं। विरोधी भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए। लेकिन, राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार पर गंभीर नही है। उन्होंने कहा कि सचिवालय में मिला 1 किलो सोना किसका है? इसका पता होना चाहिए कि नहीं? ये गहलोत जी खामखा में इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं, उन्हें कोई उन्हें इस सभा का वीडियो दिखा दे तो उनको मालूम पड़ जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय हो गया है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से आतंकवाद को खत्म कर शांति का एक नया कश्मीर बना दिया है। लेकिन, राजस्थान का कश्मीर उदयपुर गहलोत के नेतृत्व में आतंकवाद की भेंट चढ़ चुका है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भगवा पताका पर प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। सांसद दीया कुमारी ने भी कैन्हयालाल हत्याकांड का जिक्र करते गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। प्रदेश का हर नागरिक प्रताड़ित है। लेकिन, अब तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है। इस साल होने वाले चुनाव में कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देना है।

शाह के दौरे से पहले सीएम ने की थी हत्यारों को सजा दिलाने की मांग

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमित शाह के दौरे से पहले पत्र लिखकर केंद्र सरकार से उदयपुर के कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द सजा दिलाने की मांग की थी। सीएम गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उदयपुर के कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द सजा दिलाने की अपील करते हुए कहा कि यह एक ‘ओपन एंड शट’ प्रकृति का केस है, जिसमें घटनाक्रम के स्पष्ट सबूत मौजूद हैं। ऐसे केस में भी एक साल तक दोषियों को सजा नहीं मिलना दुखद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जघन्य घटना के बाद पुलिस ने 4 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। उसी रात केन्द्र की एनआईए ने केस अपने हाथ ले लिया। राजस्थान पुलिस ने अपराधियों से प्रारंभिक पूछताछ भी कर ली थी। राज्य सरकार की एजेंसियों ने एनआईए को पूर्ण सहयोग किया है। हत्यारों को जल्द सजा दिलवाने के लिए शाह को एनआईए को निर्देशित करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें:-‘मेवाड़’ से शाह का ‘चुनावी शंखनाद’, गहलोत सरकार के जाने का समय, राजस्थान में प्रचंड बहुमत से आएगी BJP

.