Rajasthan Election: शाह ने जयपुर में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में बन रही BJP की सरकार
जयपुर। राजस्थान चुनाव के लिए अब एक दिन शेष है। पूरे प्रदेश में सभी पार्टियों के दिग्गज चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। आज गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन भी है। राजस्थान में अंतिम दिन के प्रचार के लिए भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर में सुबह साढ़े 11 बजे प्रेसवार्ता की। इस दौरान अमित शाह राज्य सरकार पर पूरी तरह से हमलावर दिखे।
अमित शाह ने प्रेसवार्ता में कहा कि राजस्थान में अगली सरकार बीजेपी की बन रही है। 'राजस्थान की जनता ने परिर्वतन का मूड बना लिया है। कांग्रेस को विदाई देने का लोगों ने मन बना लिया।'
अमित शाह ने कहा, 'राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है। हर क्षेत्र में विफल और नाकाम कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है। मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है।'
'राजस्थान ने हमेशा मोदी जी के साथ खड़ा रहकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है। 2014 और 2019 दोनों चुनावों में सभी की सभी सीटें भाजपा के खाते में देकर राजस्थान की जनता ने हमेशा मोदी जी को अपना समर्थन दिया है।'
अमित शाह ने कहा, 'गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम सीमा पर है। 5 साल में छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, मालपुरा, जयपुर में सुनियोजित दंगे हुए हैं। वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण गहलोत सरकार ने दंगाइयों पर कोई ठोक कार्रवाई नहीं की।'
अमित शाह ने कहा, 'सालासर में राम दरबार पर बुलडोजर चलाया, अलवर में शिवलिंग को ड्रिलिंग मशीन से तोड़ दिया, कठूमर में गौशाल पर बुलडोजर घुमा दिया, राजस्थान में ऐसे तुष्टिकरण के कई मामले देखने को मिले हैं।'