For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

आंखों के ऑपरेशन मामले में अलवर का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल राजस्थान में नंबर वन

अलवर का जिला अस्पताल राजकीय राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का नेत्र विभाग आखों के ऑपरेशन के मामले में राजस्थान में पहले पायदान पर पहुंच गया है।
04:25 PM Jan 05, 2023 IST | Anil Prajapat
आंखों के ऑपरेशन मामले में अलवर का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल राजस्थान में नंबर वन

अलवर। अलवर का जिला अस्पताल राजकीय राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का नेत्र विभाग आखों के ऑपरेशन के मामले में राजस्थान में पहले पायदान पर पहुंच गया है। जहां जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीजों के आंखों के सफल ऑपरेशन किए गए। मेडिकल कॉलेज को अगर शामिल करें तो अलवर दूसरे स्थान पर है। एक अप्रैल 2021 से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक यानी पूरे एक साल में राजीव गांधी अस्पताल के नेत्र विभाग की टीम ने काफी मेहनत करते हुए तीन हजार सात सौ आठ मरीजों की आखों के ऑपरेशन किए। जबकि लास्ट महीने दिसंबर की बात की जाए तो लगभग 624 ऑपरेशन मरीजों की आखों के हुए इस जिला अस्पताल में पूरे एक साल में सबसे ज्यादा अलवर जिले सहित अलग राज्य के आखों के मरीज ऑपरेशन कराने के लिए पहुंचे और उनकी आखों के ऑपरेशन हुए।

Advertisement

बता दें कि निजी अस्पतालों में मरीजों की आंखों के ऑपरेशन का खर्चा 15 से बीस हजार रुपए के बीच आता है। लेकिन, जिला अस्पताल में निशुल्क आंखों का ऑपरेशन किया जाता है। यहां डॉक्टर और उनकी टीम ने मिलकर मरीजों की आंखों की जांच कर लगातार आंखों के ऑपरेशन किए। जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन करने के लिए खुद स्वयं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान, डॉक्टर दीपा जैन, मधु स्वरूप सक्सेना की टीम लगातार मरीजों के आंखों के ऑपरेशन करने में एक अच्छा कार्य कर रही है।

प्रमुख चिकित्साधिकारी सुनील चौहान ने बताया कि डॉक्टर्स और स्टाफ की मेहनत के दम पर राजस्थान में आंखों के ऑपरेशन के मामले में राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहले पायदान पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में दूर-दराज से आने वाले 92 लोगों की आंखों के ऑपरेशन हुए तो वहीं दिसंबर माह में 52 लोगों के आंखों के ऑपरेशन किए गए। वहीं, राजस्थान से बाहर अलग राज्य से आए आखों के 18 ऑपरेशन नवंबर माह में हुए तो दिसंबर माह में 9 मरीजों के आंखों के ऑपरेशन हुए। इसके अलावा 90 वर्ष की आयु से ऊपर के मरीजों के नवंबर माह में तीन ऑपरेशन और दिसंबर माह में एक ऑपरेशन हुआ है।

यहां देखें-पूरे 10 साल का आंकड़ा

आईओटी के प्रभारी संजय गर्ग ने बताया कि लगातार 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक जिला अस्पताल में सबसे अधिक मरीजों के आंखों के ऑपरेशन किए गए हैं। अभी तक पूरे साल में 3708 ऑपरेशन जिला अस्पताल में हुए। उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में जिला अस्पताल में 61 हजार आठ सौ 78 मरीजों के आखों के सफल ऑपरेशन हुए हैं। अगर पूरे दस साल की बात की जाए तो 2010 से 2011 तक 6914 मरीज, 2011 से 2012 तक 6332 मरीज, 2012 से 2013 तक 6626 मरीज, 2013 से 2014 में 5740 मरीज, 2014 से 2015 तक 6047 मरीज, 2015 से 2016 तक 6559 मरीज, 2016 से 2017 तक 6619 मरीज, 2017 से 2018 तक 5531 मरीज, 2018 से 2019 तक 5849 मरीज, 2019 से 2020 में 4910 मरीज, 2020 से 2021 तक 1967 मरीज और 2021 से 2022 के बीच 3814 मरीजों के ऑपरेशन जिला अस्पताल में किए गए हैं।

.