अलवर पुलिस ने अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ी, तस्कर को किया गिरफ्तार
अलवर। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अभियान के तहत शाहजहांपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर अवैध रूप से शराब बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी ने बताया की दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 15 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब सहित एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रीको औधोगिक क्षेत्र में हाईवे पर एक सपेद रंग की स्कॉर्पियो खड़ी हुई है। उस गाड़ी में हरियाणा निर्मित अवैध शराब भरकर शाहजहांपुर लाई जा रही है।
पुलिस ने होटल के सामने नाकेबंदी कराई और गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली। पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब के पेटियां भरी हुई मिली। पुलिस ने कार चालक आरोपी सुरेंद्र (28) पुत्र उदयराम गुर्जर कसोला जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।