अलवर गैंगरेप केस : मानव अधिकार आयोग ने लिया मामले का संज्ञान, उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश
अलवर गैंगरेप केस : अलवर के किशनगढ़ बास में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप और अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में अब राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने इस जघन्य अपराध की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। जस्टिस जीके व्यास ने इस मामले की रिपोर्ट भी मांगी है। इसके लिए अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। अध्यक्ष जीके व्यास ने इस पर मामला भी दर्ज कराया है। उन्होंने मामले की जांच से संबंधित अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया है।
बता दें कि अलवर के किशनगढ़ बास में आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप किया गया था यही नहीं उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्वैकमेल किया गया था। करीब 9 महीने तक आरोपियों ने इसी तरह ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे। इस तरह से उन्होंने करीब 50 हजार रुपये वसूल किए। लेकिन हद तो तब हो गई कि जब पीड़िता उन्हें पैसे नहीं में असमर्थ हो गई तो आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।