अलवर: पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने वर्तमान विधायक पर बोला हमला, कहा- रामगढ़ में इन दिनों जंगलराज…
अलवर। जिले के नोगावा पुलिस थाना क्षेत्र नारथला गांव में एक विशेष समुदाय द्वारा कथित तौर पर दलित परिवार पर किए गए जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं मामले को लेकर रामगढ़ के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने वर्तमान विधायक साफिया खान और उनके पति पूर्व विधायक एवं मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे रामगढ़ की जनता और दलितों के साथ अन्याय कर रहे हैं और अन्याय करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामगढ़ में इन दिनों जंगलराज और गुंडाराज बना हुआ है।
ज्ञानदेव आहूजा ने घायलों से की मुलाकात
बता दें कि पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा आज नारथला गांव के अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे थे। जहां घायलों ने आरोप लगाए कि डॉक्टर घायल दलितों को डिस्चार्ज कर रहे हैं जबकि विशेष समुदाय के लोगों को हल्की चोट आने के बाद भी डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। इस पर ज्ञानदेव आहूजा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान से बात की। जिस पर डॉ. चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया कि जब तक घायल सही स्थिति में नहीं होंगे, तब तक डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी और एक डीएसपी की लापरवाही भी सामने आई है। जिसे लेकर ज्ञानदेव आहूजा ने आईजी से भी बात की और दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि एक जनवरी को नारथला गांव में एक दलित परिवार पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया था। जिसमें दलित समुदाय के तक़रीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। दरअसल दलित परिवार की एक भेड़ विशेष समुदाय की भेड़ों के बीच चली गई थी। जिसके बाद जब दलित परिवार अपनी भेड़ को लेने गया तो विशेष समुदाय के लोगों ने उसकी भेड़ की धारदार हथियार से पूंछ काट दी। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इस विवाद में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए थे।