होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Alwar: चुनाव से पहले अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, अंग्रेजी शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा, एक गिरफ्तार

अलवर जिले की बड़ौदामेव थाना पुलिस ने जिला पुलिस द्वारा विधानसभा आम चुनाव- 2023 के मध्यनजर विशेष अभियान के तहत दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस- वे पर शीतल के समीप अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की है।
12:52 PM Oct 18, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

Alwar News: अलवर जिले की बड़ौदामेव थाना पुलिस ने जिला पुलिस द्वारा विधानसभा आम चुनाव- 2023 के मध्यनजर विशेष अभियान के तहत दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस- वे पर शीतल के समीप अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की है। एक दस चक्के के ट्रेलर में भरकर ले जाई जा पंजाब निर्मित 63 लाख 81 हजार रूपये की 6300 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्त किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान

आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्य नजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला चुरु पुलिस अधीक्षक आईपीएस जिला प्रवीण नायक नूनावत से प्राप्त आसूचना मिली।

अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश खींची अलवर व लक्ष्मणगढ़ डीएसपी आरपीएस कमल प्रसाद मीना के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम द्वारा साईबर सेल टीम के तकनीकी सहयोग से मंगलवार की देर रात्रि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर कार्रवाई की गई। चेकपोस्ट शीतल के पास से टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर राकेश पुत्र नारायण जाति जाट उम्र 28 साल निवासी मोठी थाना खेरोदा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ जारी

कार्रवाई के दौरान दस चक्का ट्रक में रजिस्ट्रेश नम्बर UP 82 AT 2135 फर्जी नम्बर लगाकर व फर्जी बिल बिल्टी से पंजाब निर्मित अवैध इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब करीब 6300 लीटर ले जाते हुए को गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 63 लाख 81 हजार रूपये है। एक 10 चक्का ट्रक जप्त किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Next Article