अलवर ACB की बहरोड़ थाने में कार्रवाई, हेड कांस्टेबल धनसिंह 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
अलवर। राजस्थान में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एसीबी की टीम द्वारा रिश्वत लेने के मामलों में एक के बाद एक सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को ट्रैप किया जा रहा है। अलवर एसीबी की टीम में गुरुवार को बहरोड़ थाने में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। अलवर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए बहरोड़ थाने के हेड कांस्टेबल धनसिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है।
एसीबी-एएसपी विजय सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा एसीबी को शिकायत दी गई थी। आरोपी कांस्टेबल ने उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में मारपीट नहीं करने में मदद करने और जब्त की गई बाइक को छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल धनसिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी चंदपुरा थाना कोटकासिम को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से पहले ही 5 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी और डीआईजी कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी कांस्टेबल से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।