For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हर शेयर पर एक बोनस शेयर बांट रही ये मल्टीबैगर कंपनी, 4 महीने में निवेशक हुए मालामाल

01:32 PM Dec 01, 2023 IST | Mukesh Kumar
हर शेयर पर एक बोनस शेयर बांट रही ये मल्टीबैगर कंपनी  4 महीने में निवेशक हुए मालामाल

अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद जबरदस्त रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयर जुलाई 2023 में 96 रुपए के दाम पर लिस्ट हुए थे। यह शेयर 30 नवंबर को 355.30 रुपए पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 4 महीने में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है। अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज ने पिछले दिनों अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का अनाउंसमेंट किया है। कंपनी का शेयर 1 दिसंबर को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Alphalogic Industries Ltd) के शेयरों का मॉर्केट कैप 183 करोड़ रुपए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-9000 इलेक्ट्रिक बस बनाएगी ये कंपनी, सालभर में किया पैसा दौगुना, अब ‘पीएम-ई-बस प्रोग्राम’ के ऑर्डर पर नजर

कंपनी ने हर शेयर पर किया बोनस शेयर का ऐलान
अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Alphalogic Industries Ltd) ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का अनाउंसमेंट किया है। मतलब, कंपनी हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। मल्टीबैगर कंपनी ने 18 अक्टूबर 2023 को हुई बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। कंपनी ने पहले बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 24 नवंबर 2023 तय की थी, जिसको बदलकर 1 दिसंबर 2023 कर दिया है। अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज के शेयर आज बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड कर रहे हैं।

इश्यू प्राइस से शेयरों में तकड़ा उछाल

अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Alphalogic Industries Ltd) का आईपीओ 3 जुलाई 2023 को ओपन हुआ था और यह 6 जुलाई तक खुला रहा। कंपनी का आईपीओ की प्राइस 96 रुपए थी। कंपनी के शेयर 14 जुलाई 2023 को 96 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 30 नवंबर 2023 को 355.30 रुपए पर पहुंच गए हैं। कंपनी का आईपीओ टोटल 5.34 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

.