Alpex Solar IPO : सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी बनाएगी मालामाल, पहले ही दिन 250 रुपए के पार जाएंगा शेयर
सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी एल्पेक्स सोलर के आईपीओ (Alpex Solar IPO) को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ पर कुल 329 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। एल्पेक्स सोलर के आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट में एल्पेक्स सोलर के शेयर 140% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से संकेत मिल रहा है कि एल्पेक्स सोलर के शेयर तगड़े मुनाफे के साथ बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। बता दें कि एल्पेक्स सोलर का आईपीओ 8 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 12 फरवरी तक ओपन रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश
250 रुपए के पार लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
एल्पेक्स सोलर के आईपीओ (Alpex Solar IPO) का प्राइस बैंड 109 से 115 रुपए है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 160 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। 115 रुपए के अपर प्राइस बैंड पर एल्पेक्स सोलर के शेयर 250 रुपए के ऊपर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। बता दें कि जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वो लिस्टिंग वाले दिन 140 फीसदी के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। बता दें कि एल्पेक्स सोलर के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 13 फरवरी 2024 को फाइनल हो सकता है।
322 गुना सब्सक्राइब हुआ है कंपनी का आईपीओ
एल्पेक्स सोलर का आईपीओ कुल 323.22 गुना सब्सक्राइब हो गया है, सब्सक्रिप्शन का यह डेटा खबर लिख जाने के समय तक का है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल निवेशकों का कोटा 350.31 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 502.18 गुना दांव लग गया है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशल बायर्स (QIB) का कोटा 141.48 गुना सब्सक्राइब हुआ है। एल्पेक्स सोलर की शुरुआत अगस्त 1993 में हुई थी।