For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

3:1 रेशियों में बोनस शेयर बांट रही कंपनी, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, ब्रोकरेज ने दी ये सलाह

05:05 PM Jan 02, 2024 IST | Mukesh Kumar
3 1 रेशियों में बोनस शेयर बांट रही कंपनी  खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक  ब्रोकरेज ने दी ये सलाह

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर आज सुबह 18 फीसदी की तेजी के साथ 97.70 रुपए पर पहुंच गया था। हालांकि दोपहर बाद यह शेयर फीसदी के साथ 89.50 रुपए पर पहुंच गए है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल कंपनी आज यह शेयर एक्स-बोनस में कारोबार कर रही है। बता दें कि हाल ही में हुई कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 नवंबर 2023 को हुई अपनी बैठक में 3:1 रेशियों में बोनस शेयर जारी करने का अनाउंसमेंट किया था। कंपनी के बोर्ड ने जारी इलिजिबल शेयरधारकों की सूची को फाइनल रूप के लिए तिथि 2 जनवरी 2024 तय की थी।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– Multibagger Stock : 1.95 रुपए से चढ़कर 210 रुपए के पार पहुंचा ये शेयर, 1 लाख के बना डाले 1 करोड़ रुपए

2 जनवरी 2024 तय हुई थी रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट के बारे में सूचित करते हुए कहा, 10 नवंबर 2023 को आयोजित बोर्ड बैठक के नतीजे को ध्यान में रखते हुए सेबी के विनियमन 42 के मुताबिक (लिस्टिंग दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 (लिस्टिंग विनियम) कंपनी के निदेशक मंडल ने पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार 2 जनवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया जायेगा। ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर 3 बोनस बांटेगी।

कैसा रहा है कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर आज 9 फीसदी की तेजी के साथ 89.50 रुपए पर बंद हुआ है। इससे पहले सोमवार को यह शेयर 82.50 रुपए पर बंद हुआ था। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 110.60 रुपए और 52 वीक का लो प्राइस 61.50 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 9041.60 करोड़ रुपए है।

.