भाजपा में नेतृत्व की रार: पार्टी की राष्ट्रीय सचिव के बड़े बयान से गरमाई सियासत, अलका बोलीं- गजेंद्र सिंह संभालें कमान
जयपुर। प्रदेश में चुनावी साल में भाजपा में भी नेतृत्व को लेकर बयानबाजी जारी है। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने निवाई में जनाक्रोश सभा के दौरान बड़ा बयान देकर आगामी सीएमचेहरे को लेकर भाजपा में सियासी हलचल पैदा कर दी है। गुर्जर ने मंच से कहा कि वे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से निवेदन करती हैं कि अब वे ही राजस्थान का नेतृत्व करें और इस जनविरोधी सरकार का अंत करें।
अलका गुर्जर ने कहा कि उन्होंने (गजेंद्र सिंह) जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पानी पिलाया है। अलका गुर्जर के इस बयान के बाद एक बार फिर बीजेपी की तरफ से चेहरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गरमा गया है। इधर, आमेर क्षेत्र की जनाक्रोश सभा में राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ चल रही भाजपा की जन आक्रोश सभाओं के शिल्पकार बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, जो रॉकेट की तरह प्रवास करते हैं, हम सभी नेता इनके नेतृत्व में भाजपा के मिशन 2023 में जुटे हुए हैं।
आदेश सर्वोपरि
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कहा कि वे किसी भी दौड़ में अपने को शामिल नहीं मानते हैं। उन्होंने सदा ही पार्टी का आदेश सर्वोपरि माना है। पार्टी उन्हें जहां भी और जैसी भी जिम्मेदारी निभाने का आदेश देगी।
हो सकती है खींचतान
विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर भाजपा ने किसी भी विवाद से बचने के लिए संगठन की ताकत और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्रदेश में नेतृत्व को लेकर भाजपा नेताओ के बीच खींचतान शुरू हो सकती है।
(Also Read- कांग्रेस की सियासत: पार्टी के निर्देशों को दरकिनार करने वालों पर होगी सख्त)