अलवर में पुलिस की सजगता से टली एटीएम लूट की बड़ी वारदात, आरोपी गिरफ्तार
अलवर। नीमराना थाना पुलिस ने एटीएम तोड़ने के प्रयास में एक युवक को गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के निर्देश पर एसएचओ सूणीलाल मीना ने एटीएम तोड़ने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी निकेश शर्मा निवासी श्याम मंदिर के पास बास कृपाल नगर किशनगढ़ को गिरफतार किया है।
पुलिस ने बताया कि नीमराना कस्बे में रात्रि में गस्त के दौरान एटीएम चैकिंग करते हुए हिटाची एटीएम मोहलड़िया के पास पहुंचे। पुलिस को वहां एक नकाबपोश युवक एटीएम केबिन की शटर को लोहे की रॉड से तोड़ता हुआ नजर आया। पुलिस को आते देख युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ा। वहां पर उसके अन्य साथी एक बिना नंबर की इनोवा कार में बैठे हुऐ थे। इनोवा कार चालक पुलिस जाप्ता को देखकर नेशनल हाईवे-48 की तरफ भगा ले गया।
पुलिस को कार के साथ एक ट्रोला भी नजर आया। थानाधिकारी ने मौके पर पहुचंकर गाड़ी व ट्रोला की नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी में किशनगढ़बास में ट्रोला को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उसके साथियों के साथ मिलकर एटीएम तोड़कर ट्रोला में डालकर ले जाते है। जिस पर किसी को कोई शक नहीं हो सके। पुलिस से ट्रोला बरामद कर जब्त कर लिया है।