होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अजमेर में जुए के अड्डे हो रहे आबाद, एसपी ने सटोरिए के ठिकाने पर की करवाई, 9 लोग गिरफ्तार, 6 लाख रुपए जब्त

04:05 PM Mar 01, 2023 IST | Supriya Sarkaar

अजमेर। जिले में जुए सट्टे के अड्डे आबाद होते नजर आ रहे हैं। इस बार जिला पुलिस कप्तान चूनाराम जाट ने अलवर गेट थाना क्षेत्र के नोनकरण का हत्था में देर रात कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 9 जुआरियों के कब्जे से 6 लाख 41 हजार रुपए की राशि जब्त की गई है। इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि उन्हें देर रात नोनकरण का हत्था स्थित धरमू के मकान पर जुआ खिलाए जाने की पुख्ता सूचना मिली थी। 

जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, डीएसपी इस्लाम खान, अलवर गेट थानाधिकारी श्याम सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस लाइन का जाब्ता और स्पेशल टीम के सदस्यों को मौके पर भेजा गया। जहां छक्का दाना से दांव लगवाया जा रहा था। ऐसे में वहां मौजूद धरमू सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही 6 लाख 41 हजार 910 रुपए जब्त किए गए। इस मामले में जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

फड़ से इनको दबोचा

अलवर गेट थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि जुए की फड़ से नोनकरण का हत्था, तेल मील के पीछे नगरा निवासी धमेन्द्र उर्फ धरमू, नगरा भैरू मंदिर निवासी नितिन कुमार उर्फ चिंटू, किशनगढ़ के तेली मौहल्ला रविन्द्र रंगमंच के पास का रहने वाला ग्यारसी लाल, ब्यावर की गहलोत कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार, आशागंज निवासी मनोज सिंधी, शोरग्राम मौहल्ला निवासी सलीमुद्दीन, नगरा के रामलीला कमाउण्ड निवासी शेखप्रताप तिवारी, भजनगंज निवासी ललित जैन और नोनकरण का हत्था निवासी राहुल को दबोचा गया। 

पूर्व एसपी ने भी दिलवाई थी दबिश

पूर्व एसपी विकास शर्मा ने भी धरमू के ठिकाने पर दबिश देकर जुआरियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद तत्कालीन थानाधिकारी सुनीता गुर्जर को भी लाइन हाजिर कर दिया गया था।

(कंटेंट- नवीन वैष्णव)

(Also Read- बेटी से मिलकर घर जा रहे बुजुर्ग दंपत्ति को बोलेरो ने पीछे से मारी टक्कर, दोनों की मौत, घटना CCTV में कैद)

Next Article