For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अजमेर में 3 बड़ी वारदातों का पर्दाफाश, लूट का मास्टरमाइंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार

06:35 PM Mar 19, 2023 IST | Sanjay Raiswal
अजमेर में 3 बड़ी वारदातों का पर्दाफाश  लूट का मास्टरमाइंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में डेयरी बूथ के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। साथ ही पुलिस ने तीन बड़ी वारदातों का खुलासा किया है। अजमेर एसपी चूनाराम जाट ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने लूट में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

डेयरी बूथ के कलेक्शन एजेंट से हुई थी लूट

पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को किशनगढ़ स्थित हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में सुबह करीब 11 बजे डेयरी बूथ का कलेक्शन एजेंट मनोज वैष्णव रूपए से भरा बैग लेकर जा रहा था। इसी दौरान मनोज वैष्णव के सिर में डंडे से हमला करके दो बदमाश बैग लूटकर ले गए थे। बैग में 8 लाख रुपए की राशि थी। इस वारदात को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया और सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साधनों का सहारा लेते हुए आरोपियों को चिन्हित कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। वारदात का मास्टरमाइंड गेगल थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रवीण मेघवंशी है। आरोपी प्रवीण ने अपने जयपुर निवासी मित्र प्रवीण प्रजापत व अन्य साथी कोटपूतली निवासी दीपक मीणा को किशनगढ़ बुलाकर यह वारदात करवाई। इसके बाद सभी बदमाश टैक्सी में बैठकर जयपुर की ओर भाग गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही घटना में काम में ली गई टैक्सी गाड़ी को भी जब्त किया गया है।

इसी दिन हाईवे पर हुई दूसरी वारदात…

पुलिस ने इसी दिन हुई एक और वारदात का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि दूसरी वारदात 17 मार्च की रात्रि में अजमेर जयपुर हाईवे पर हुई। जिसमें स्कॉर्पियों में सवार होकर आए 4-5 बदमाशों ने ट्रक चालक से लूटपाट की। बदमाश ट्रक चालक से डेढ़ लाख रुपए का पार्सल और दस हजार की नकदी छीनकर ले गए। पुलिस ने बदमाशों केा गिरफ्तार कर काम में ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर आरोपियों को भी चिन्हित किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई स्कॉर्पियो भी जयपुर से चोरी की गई थी। वारदात अंजाम देने वाले आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

चोरी के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

तीसरी वारदात का खुलासा करते हुए चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मदनगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सूने मकान से सोने चांदी के आभूषण व नकदी चुराने वाले सावर थाना क्षेत्र निवासी भागचंद उर्फ महेन्द्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

अजमेर एसपी ने जिले में आरोपियों पर कार्रवाई करने को लेकर बताया कि किशनगढ़ सीओ मनीष शर्मा, मदनगंज थानाधिकारी डीएसपी नेमीचंद चौधरी, गांधीनगर थानाधिकारी शंभू सिंह शेखावत, किशनगढ़ शहर थानाधिकारी जय सुल्तान की टीम के साथ ही स्पेशल पुलिस के सहयोग से की गई। वाहन चोर गैंग के संबंध में भी किशनगढ़ पुलिस को सुराग मिले हैं, जल्द ही इसका भी खुलासा किया जाएगा।

(इनपुट-नवीन वैष्णव)

.