For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Apple कंपनी के नाम से नकली मोबाइल एसेसरीज बेचने पर कार्रवाई, 35 लाख रुपए का माल किया जब्त

02:56 PM May 24, 2023 IST | Sanjay Raiswal
apple कंपनी के नाम से नकली मोबाइल एसेसरीज बेचने पर कार्रवाई  35 लाख रुपए का माल किया जब्त

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान पर कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दुकान से एप्पल कंपनी के चार्जर, इयरफोन, डाटा केबल सहित 35 से 40 लाख रुपए का एप्पल का नकली माल जब्त किया है।

Advertisement

नोएडा के साईं कृष्णा एसोसिएट के कंपनी प्रतिनिधि नीरज दहिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि केसरगंज स्थित गणपति मोबाइल एसेसरी पॉइंट पर एप्पल कंपनी के नाम से नकली माल बेचा जा रहा है। जिस पर बुधवार को पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। जिसमें दुकान से भारी मात्रा में नकली माल जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई कॉपीराइट एक्ट के तहत की गई है। जब्त किए गए माल की कीमत 35 से 40 लाख रुपए आंकी जा रही है। वहीं क्लॉक टावर के उपनिरीक्षक केसाराम ने बताया कि साईं कृष्णा एसोसिएट की सूचना पर गणपति मोबाइल पहुंचकर कंपनी का नकली माल जब्त किया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(इनपुट-नवीन वैष्णव)

.