होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

MDS यूनिवर्सिटी की स्टूडेंटस की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में छात्रा की मौत, दो घायल

06:03 PM Jan 08, 2023 IST | Sanjay Raiswal

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविधालय (एमडीएस यूनिवर्सिटी) में पढ़ रही जयपुर की छात्रा की शनिवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार दो अन्य साथी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब रात को तीनों खाना खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने अशोक उद्यान के पास टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, अजमेर के एमडीएस यूनिर्वसिटी के स्टूडेंट्स खाना खाकर बाइक पर लौट रहे थे। अचानक उनकी बाइक अशोक उद्यान के पास पुलिया के नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे एक छात्रा और दो उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। छात्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों स्टूडेंट्स को भर्ती कर उपचार दिया गया।

हादसे में 2 छात्र हुए घायल

सिविल लाइन थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि मृतका जयपुर के मानसरोवर निवासी 23 वर्षीय आस्था गौतम महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की एमएससी केमिस्ट्री फाइनल ईयर की छात्रा है। वहीं घायलों में मानसरोवर जयपुर निवासी अंकित जांगिड़ और नवलगढ झुंझुनूं निवासी सर्वेश स्वामी है। पुलिस ने बताया कि आस्था गौतम उसके साथी सर्वेश स्वामी और अंकित जांगिड़ के साथ जयपुर रोड पर खाना खाने गए थे। लौटते समय उनकी बाइक पुलिया के पास दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसमें आस्था गौतम की मौत हो गई। वहीं घायल छात्रों के सर में टांके आए हैं और पैर फेक्चर भी हैं। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल हादसा कैसे हुआ, इस संबंध में जांच की जा रही है। फिलहाल क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

विश्वविद्यालय में शोक की लहर…

दुर्घटना में छात्रा आस्था की मौत की खबर सुनते ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, डीन प्रो. शिवप्रसाद, विभागाध्यक्ष प्रो. रीटा मेहरा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन, भगवान सिंह चौहान सहित कई छात्र नेता व स्टूडेंट्स भी अस्पताल पहुंचे। विश्वविद्यालय में भी शोक की लहर फैल गई है।

Next Article