होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अजमेर-बांद्रा की AC बोगी में आग लगने से मची अफरा-तफरी, आधे घंटे तक किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

अजमेर जिले के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब जयपुर से बांद्रा जा रही ट्रेन में आग लग गई।
10:52 AM Jan 08, 2023 IST | Anil Prajapat

किशनगढ़। अजमेर जिले के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब अजमेर से बांद्रा जा रही ट्रेन में आग लग गई। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते फायर उपकरण की मदद से आग पर काबू पाया। हादसा रविवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। प्रथम दृष्टतया सामने आया कि ट्रेन में टेक्निकल फाल्ट के चलते ट्रेन में आग लगी।

जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 09621 अजमेर-बांद्रा स्पेशल फेयर सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 6.35 बजे अजमेर से रवाना होकर सुबह 7.04 बजे किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन के रुकने पर जब यात्री उतर रहे थे तो बोगी नंबर 3 से अचानक धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद रेल कर्मियों ने तुरंत फायर उपकरण की मदद से आग पर काबू पाया।

आग लगने से मची अफरा-तफरी

हालांकि, ट्रेन की बोगी में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्री इधर-उधर भागने लगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ब्रेक लॉक जाम होने के चलते ट्रेन से धुंआ उठा। इस घटना के कारण ट्रेन करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। आग से धुआं उठता देख सभी यात्री बागी से नीचे उतर गए। हालांकि, आग बुझने के बाद सभी यात्री वापस ट्रेन में सवार हुए और ट्रेन जयपुर के लिए रवाना हुई। आग लगने की घटना के चलते ट्रेन भी आधे घंटे लेट हो गई।

अधिकारी बोले-टेक्निकल फाल्ट के चलते हुई घटना

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टेक्निकल फाल्ट के चलते घटना हुई। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि ट्रेन में ब्रेक शू होते हैं और फाइबर के चलते ट्रेन की बोगी में आग लग गई। हालांकि, आग बुझाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है।

Next Article