ऐश्वर्या राय की फिल्म 'Ponniyin Selvan 2' हुई रिलीज, लोग फिल्म को बता रहे हैं 'बाहुबली 2' से बेहतर
मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘Ponniyin Selvan 2’ आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसका पहला पार्ट पिछले साल रिलीज रिलीज हुआ था और इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। अब ‘Ponniyin Selvan’ का पार्ट 2 रिलीज हुआ है। इस फिल्म का निर्माण फिल्ममेकर मणिरत्नम ने किया है। ‘पोन्नियन सेलवन 2’ आज तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज हुई है। इस फिल्म में ऐश्वर्या रॉय, कार्थी, विक्रम जयम रवि, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, जयराम, प्रभा, आर सरथकुमार, प्रथिबन, रहमान और विक्रम प्रभु जैसे कलाकार हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-जिया खान सुसाइड केस के चलते कॅरियर हुआ बर्बाद, अब 10 साल बाद बरी हुए सूरज पंचोली
‘पोन्नियन सेलवन 2’ फिल्म महाकाव्य नाटक चोल राजवंश की कहानी सुनाती है। इसलिए लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और देखने के बाद इसकी तुलना ‘बाहुबली 2’ से कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर मिल रहे रिस्पॉन्स का देखकर ये गलत नहीं होगा कि फिल्म ने दर्शकों को दिलों को छू लिया है। लोग फिल्ममेकर मणिरत्नम की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं।