ऐश्वर्या राय की फिल्म 'Ponniyin Selvan 2' हुई रिलीज, लोग फिल्म को बता रहे हैं 'बाहुबली 2' से बेहतर
अभिनेत्री ऐश्वया राय की फिल्म 'पोन्नियन सेलवन' का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है। लोग फिल्म देखने के बाद इसकी भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं।
04:13 PM Apr 28, 2023 IST | BHUP SINGH
मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘Ponniyin Selvan 2’ आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसका पहला पार्ट पिछले साल रिलीज रिलीज हुआ था और इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। अब ‘Ponniyin Selvan’ का पार्ट 2 रिलीज हुआ है। इस फिल्म का निर्माण फिल्ममेकर मणिरत्नम ने किया है। ‘पोन्नियन सेलवन 2’ आज तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज हुई है। इस फिल्म में ऐश्वर्या रॉय, कार्थी, विक्रम जयम रवि, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, जयराम, प्रभा, आर सरथकुमार, प्रथिबन, रहमान और विक्रम प्रभु जैसे कलाकार हैं।
Advertisement