होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Airtel 5G Plus Services In Uttarpradesh: इन 7 शहरों में शुरू हुई एयरटेल की 5जी प्लस सेवाएं

02:15 PM Jan 16, 2023 IST | Supriya Sarkaar

लखनऊ। टेलीकम्युनिकेशन कंपनी भारती एयरटेल ने आज उत्तरप्रदेश के सात शहरों में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की है। इन शहरों में आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज शामिल है। जबकि लखनऊ और वाराणसी में एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से ही उपलब्ध हैं। 

वहीं इसके बाद उत्तरप्रदेश के सात शहरों में एयरटेल की 5जी प्लस सेवाएं शुरू हो गई है। आज से शुरू की गई इन सेवाओं में उत्तरप्रदेश के जो 5 राज्य शामिल है, इन शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक स्पीड के साथ एक सबसे तेज नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।

इन सेवाओं को लेकर भारती एयरटेल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सोवन मुखर्जी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेटवर्क विस्तार के साथ एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों को उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि 5जी मोबाइल में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हालांकि जब इसकी पहुंच अधिक व्यापक हो जाएंगी तो देय शुल्क शुरू हो सकता है। बता दें कि एयरटेल 5जी सेवाएं इस समय आगरा में कमला नगर, अर्जुन नगर, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, दयाल बाग, डिफेंस स्टेट कॉलोनी, राजपुर रोड, ग्वालियर रोड, ईदगाह कॉलोनी, लोहा मंडी, मोती बाग, पुष्पांजलि विहार, संजय प्लेस, शाहगंज और ताजगंज में उपलब्ध हैं।

वहीं मेरठ में बागपत रोड, गांधी आश्रम, गंगा नगर, इंद्रापुरम, जाग्रति विहार, माधवपुरम, मोदीपुरम, पल्लवपुरम, घंटाघर, शास्त्री नगर, तेजगढ़ी चौक और बेगमबाग में 5जी सेवाएं शुरू हो गई है। गोरखपुर में अजय नगर, रसूलपुर, नंदा नगर, घंटाघर, हजारीपुर, आजाद नगर, मैत्रीपुरम, शाहपुर, पादरी बाजार और हर्रेया में ये सेवाएं उपलब्ध हैं।

कानपुर में कहां-कहां 5जी प्लस सेवाएं

कानपुर में रावतपुर, जाजमऊ, बर्रा, आवास विकास तीन, कल्याणपुर, कृष्णा नगर, नेहरू नगर, नौबस्ता, तिलक नगर और पनकी में 5जी प्लस नेटवर्क शुरू होने की संभावनाएं है। 

वहीं प्रयागराज में कर्नलगंज, कमलानगर, नैनी, जॉनसनगंज, बेनीगंज, प्रयागराज रेलवे स्टेशन, बमरौली, झालवा, सलोरी, झूसी और फाफामऊ में 5जी नेटवर्क को चालू कर दिया गया है। बता दें कि एयरटेल कंपनी आने वाले समय में पूरे राज्य में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है।

(Also Read- Auto Expo 2023: देश में 2024 तक USA के बराबर होगा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर: नितिन गडकरी)

Next Article