For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Ahmedabad Plane Crash : हादसे से पहले का' ये वायरल वीडियो निकला फर्जी! फॉरवर्ड करने पर PIB ने किया आगाह

06:51 PM Jun 12, 2025 IST | Digital Desk
ahmedabad plane crash   हादसे से पहले का  ये वायरल वीडियो निकला फर्जी  फॉरवर्ड करने पर pib ने किया आगाह

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का पैसेंजर विमान AI 171, जिसमें 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे, एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस खबर के बाद से कई फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सरकार ने इन वीडियो को लेकर चेतावनी जारी की है।

Advertisement

वायरल 'हादसे से पहले का' वीडियो निकला फर्जी, PIB ने किया आगाह

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह विमान के क्रैश से ठीक पहले का है और इसे फ्लाइट के अंदर बनाया गया है। हालांकि, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी बताया है। PIB ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो नेपाल में जनवरी 2023 में हुए एक विमान हादसे का है, जिसे अहमदाबाद की घटना से जोड़कर साझा किया जा रहा है।

जनता से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें। अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है: 011-24610843, 9650391859, 9974111327.

.