Agricultural Scientists Recruitment: एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में भर्ती, 10 अप्रैल से पहले करें आवेदन
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 10 अप्रैल से पहले अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने (Agricultural Scientists Recruitment Board) ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.asrb.org.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 10 अप्रैल से पहले ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास समय कम बचा है, ऐसे में ध्यान रहे कि जल्द अप्लाई कर दें। विभाग की ओर से कुल 195 पदों पर भर्ती जारी की गई है। भर्ती से संबंधित शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा और फॉर्म फीस की जानकारी नीचे दी गई है।
बात करें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन यानी स्नातकोत्तर की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं विभाग ने (Agricultural Scientists Recruitment) कम से कम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा तय की है। इसमें आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। उम्मीदवारों के फॉर्म भरने के लिए 1000 रूपये फीस देनी होगी।
कैसे होगा सिलेक्शन कितनी मिलेगी सैलरी
बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी सीबीटी देनी होगी। इसके बाद इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के (Agricultural Scientists Recruitment) बाद ही चयन होगा। वहीं चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 56 हजार 100 रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसकी जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन में दी गई है।