For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जेईई मेन अप्रेल के आवेदन में एड्रेस प्रूफ मांगा, परेशानी में उलझे स्टूडेंट्स

एनटीए द्वारा अप्रेल आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार स्टूडेंट्स को आवेदन के दौरान अपने स्थानीय एवं स्थाई निवास के पते के संबंधित एड्रेस प्रूफ स्केन कर अपलोड करना होगा।
09:26 AM Feb 16, 2023 IST | Anil Prajapat
जेईई मेन अप्रेल के आवेदन में एड्रेस प्रूफ मांगा  परेशानी में उलझे स्टूडेंट्स

कोटा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रेल सेशन की आवेदन प्रक्रिया काफी इंतजार के बाद बुधवार दोपहर में शुरू हो गई। देर से शुए हुए आवेदनों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नई समस्या खड़ी कर दी गई है। इस बार आवेदन के साथ स्टूडेंट्स से एड्रस प्रूफ से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा गया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा अप्रेल आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार स्टूडेंट्स को आवेदन के दौरान अपने स्थानीय एवं स्थाई निवास के पते के संबंधित एड्रेस प्रूफ स्केन कर अपलोड करना होगा। जेईई-मेन आवेदन में ऐसा पहली बार किया गया है। प्रारंभिक तौर पर यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये ऐड्रेस प्रूफ क्यों मांगे गए हैं।

Advertisement

आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च

ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में जेईई-मेन जनवरी परीक्षा केलिए आवेदन किया हुआ है, उन्हें अपने पुराने एप्लीकेशन नं. एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉगइन कर अप्रेल परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के दौरान इन स्टूडेंट्स को परीक्षा का कोर्स, माध्यम, स्टेट कोड ऑफ इलेजिब्लिटी, परीक्षा केन्द्र से संबंधित जानकारी भरकर एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज अपलोड कर परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में जेईई-मेन परीक्षा नहीं दी, उन्हें न्यू केंडिडेट की भांति रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च रात 9 बजे तक रखी गई है। स्टूडेंट्स को येविशेष ध्यान रखना होगा कि उन्हें जनवरी जेईई-मेन के आवेदन क्रमांक से ही आवेदन करें, क्योंकि यदि येस्टूडेंट्स न्यू रजिस्टेशन करते हैं तो इनका आवेदन क्रमांक अलग-अलग हो जाएगा और ऐसे में अलग-अलग आवेदन क्रमांक पर अलगअलग एआईआर आ सकती है, गत वर्ष कई स्टूडेंट्स ने यह गलती की थी।

लाखों स्टूडेंट्स हो रहे परेशान

आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन जनवरी परीक्षा केलिए 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। इन सभी को अप्रेल परीक्षा केलिए दबुारा रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। ऐसे में इन लाखों स्टूडेंट्स के साथ आवेदन के दौरान एक बड़ी परेशानी सामने आई है कि पहली बार अप्रेल आवेदन में स्टूडेंट्स से उनके प्रजेन्ट एवं परमानेन्ट (वर्तमान एवं स्थाई) एड्रेस प्रूफ सेसंबंधित दस्तावेज को अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में लाखों स्टूडेंट्स जिन्होंने अपनी परीक्षा शहरों को देखते हुए पूर्व में उपरोक्त एड्रेस किसी ओर स्टेट के भर दिए हैं और वे रहने वाले किसी अन्य स्टेट से हैं इस तरह इन स्टूडेंट्स के सामने अब ये बड़ी चुनौती आ गई है कि वे आवेदन के दौरान मांगें गए एड्रेस प्रूफ में क्या भरें, क्योंकि एनटीए के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में एड्रेस प्रूफ के तौर पर विद्यार्थियों को आधार कार्ड, डोमेसाइल, पासपोर्स, वोटर आइडी इत्यादी दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए कहा गया है।

.