For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Adani Group का यह शेयर बना रॉकेट, 3 महीने के हाई पर पहुंचा भाव, इस वजह से आई तूफानी तेजी

05:06 PM Aug 22, 2023 IST | Mukesh Kumar
adani group का यह शेयर बना रॉकेट  3 महीने के हाई पर पहुंचा भाव  इस वजह से आई तूफानी तेजी

Adani Group : अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को यह शेयर 2.9 फीसदी की तेजी के साथ 2694.90 रुपए पर पहुंच गया है। आज यह शेयर पिछले तीन महीने के हाई 2720.65 रुपए पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक खबर के बाद आई है, जिसमें प्रमोटर्स द्वारा स्टेक बढ़ाने की बात बोली गई है। गौतम अडानी समूह की प्रमुख कंपनी का यह स्टॉक 24 मई 2023 के बाद से अपने अवधि के दौरान इसमें 11 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

प्रमोटर्स ने बढ़ाई साझेदारी
गौतम अडानी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह ने अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी साझेदारी को बढ़ाकर 69.87 फीसदी कर दिया है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा है कि प्रवर्तक समूह ने कंपनी ने कंपनी में अपनी पार्टनरशिप को 67.85 फीसदी से बढ़ाकर 69.87 फीसदी कर दिया है।

जानिए कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर इस साल YTD में अबतक 29.97 फीसदी तक गिर चुका है। सालभर में इसमें 11.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह शेयर 91.47 फीसदी चढ़ चुका है। 5 सालों में यह शेयर 1188.24 फीसदी चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 208 रुपए से बढ़कर 2689.85 रुपए पर आ गई है।

.