अलवर नगर विकास न्यास की बड़ी कार्रवाई, मंदिर माफी की सात बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण
अलवर। शहर में नगर विकास न्यास द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शुक्रवार सुबह नगर विकास न्यास की तीन शहर के भूगोर बाईपास पर पहुंची। भूगोर बाईपास पर करोड़ों रुपये की मंदिर माफी की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण प्लॉट की बाउंड्रीवाल को जेसीबी से तोड़कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर विकास न्यास के अधिकारी और भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
नगर विकास न्यास अधिकारी कुमारसंभव अवस्थी ने बताया भूगोर क्षेत्र में करीब 7 बीघा मंदिर माफी जमीन पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर प्लॉटिंग की जा रही थी। इसके अलावा इस जमीन पर और भी निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिनकी स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से शिकायत मिल रही थी।
हालांकि तहसीलदार व नगर विकास न्यास के माध्यम से मंदिर मौसम की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस भी जारी किए गए। फिर भी अतिक्रमण करने वाले लोगों ने नगर विकास न्यास के नोटिस पर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही कोई जवाब दिया। उसके बाद नगर विकास न्यास की टीम को मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण को चिन्हित कराया गया और उसके बाद आज नगर विकास न्यास प्रशासन ने जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।