For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बीकानेर में ACB की बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी का रीडर रिश्वत लेते किया ट्रैप

03:27 PM Jan 09, 2023 IST | Sanjay Raiswal
बीकानेर में acb की बड़ी कार्रवाई  थानाधिकारी का रीडर रिश्वत लेते किया ट्रैप

बीकानेर। राजस्थान में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की टीम पूरी तरह सक्रिय है। बीकानेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को नया शहर थाने में ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बीकानेर एसीबी की टीम ने नया शहर के थानाधिकारी के रीडर को ट्रैप किया है। एसीबी की टीम ने कांस्टेबल बुधराम विश्नोई को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि एसीबी ने नया शहर पुलिस थाना में कार्रवाई करते हुए आरोपी रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।

Advertisement

एसीबी के अधिकारियों ने बताया आरोपी ने परिवादी का डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन सहित कई काम करना था। जिसकी एवज में आरोपी ने परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत परिवादी द्वारा बीकानेर एसीबी के कार्यालय में की गई। वहीं एसीबी की टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जहां कुछ राशि घूसखोर कांस्टेबल द्वारा ली गई। इसके उपरांत एसीबी ने अपना जाल बिछाया और सोमवार को जैसे ही परिवादी द्वारा कांस्टेबल को 30 हजार रुपये दिए। तभी एसीबी ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की बीकानेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन सहित कई काम की ऐवज में थानाधिकारी का रीडर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है। जिस पर एडीएसपी रजनीश पूनिया मय एसीबी बीकानेर टीम द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल बुधराम विश्नोई को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के निर्देशन में एडीएसपी रजनीश पूनिया ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।

.