राजस्थान ACB की कार्यवाही, एडिशनल एसपी और पुलिस इंस्पेक्टर रंगे हाथ पकड़ा
03:33 PM Jul 07, 2025 IST
|
Ashish bhardwaj
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक एडिशनल एसपी और एक पुलिस इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पीड़ित परिवादी से ₹2,00,000 की रिश्वत की मांग की गई थी. आरोप है कि एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और चंद्रपाल सिंह ने होमगार्ड के सस्पेंशन को बहाल करने के नाम पर यह मोटी रकम मांगी थी. रिश्वत की रकम किस्तों में ली जानी थी, जिसमें प्रति किस्त ₹25,000 तय किए गए थे.
पीड़ित ने जब इस पर आपत्ति जताई और परेशान होकर डीआईजी राहुल कोटकी को शिकायत दी, तब पूरी योजना के तहत ACB ने कार्रवाई को अंजाम दिया. सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों अधिकारियों को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
Next Article