अलवर में टटलूबाज गिरोह के खिलाफ कार्रवाई, एक बाल अपचारी को किया निरुद्ध
अलवर। जिले के भिवाड़ी-शेखपुर अहीर थाना पुलिस ने टटलूबाज गैंग का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो को जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार के निर्देश पर एसएचओ थाना शेखपुर अहीर के नेतृत्व में टटलूबाज गैंग के एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया।
पुलिस ने बताया कि टटलूबाज गैंग फेसबुक पर पुराने टायरों को बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों से ठगी करते है। पुलिस की जानकारी के अनुसार, फेसबुक पर पुराने टायरों को बेचने का विज्ञापन देखकर यूपी के मेरठ निवासी मजहर पुत्र समसुदीन जाति पठान उम्र 34 साल ने टायरों को खरीदने की हां कहा। इसके बाद आरोपी भवानीसिंह उर्फ सोनू ने मजहर को तिजारा बुला लिया। इस पर मजहर और उसका दोस्त मोहम्मद राहिल 9 जनवरी को वहां आए। जहां पर कथित आरोपी भवानीसिंह ने मजहर और मोहम्मद को लाने के लिए बोलेरो गाड़ी भेजी।
गाड़ी में मौजूद दो लोगों ने मजहर और मोहम्मद को कार के अंदर बैठा लिया। थोड़ी दूरी पर गाड़ी में 4 लोग और बैठ गए। इसके बाद सभी लोगों ने मजहर और मोहम्मद से मारपीट कर दोनों के मोबाइल, 10 हजार रुपए, पर्स, आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड व एक क्रेडिट कार्ड छिनकर फरार हो गए। इसके बाद दोनों ने पुलिस में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच कर एक बाल अपचारी को दस्तयाब कर निरुद्ध किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।