For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

आरोपी ने MP के पताशी वाले से खरीदे थे अवैध हथियार, राजू ठेहट गैंग से जुड़े हो सकते है तार

अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी के तार राजू ठेहट गिरोह से जुड़े हो सकते है।
03:28 PM Jul 22, 2023 IST | Anil Prajapat
आरोपी ने mp के पताशी वाले से खरीदे थे अवैध हथियार  राजू ठेहट गैंग से जुड़े हो सकते है तार

अजमेर। अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी के तार राजू ठेहट गिरोह से जुड़े हो सकते है। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने शनिवार को अवैध हथियारों की कार्रवाई का पर्दाफाश करते हुए इस बात के संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि डीएसटी टीम ने गांधीनगर थाना पुलिस के साथ मिलकर एक आरोपी को दबोचा। आरोपी के कब्जे से अवैध 3 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

आरोपी चीताखेड़ा निवासी राजू फागा है जिसने अपने नाम के साथ भी और गाड़ियों पर भी ठेहट लिख रखा है। जिससे राजू ठेहट के गिरोह से आरोपी के तार जुड़े होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। आरोपी राजू ने एमपी के पानी पताशे का ठेला लगाने वाले वासू से हथियार खरीदने की बात कबूली है। आरोपी का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है।

कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी मनीष शर्मा, गांधीनगर थानाधिकारी रूपाराम, डीएसटी इंचार्ज विजय सिंह, हैड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, आशीष गहलोत, मुकेश टांडी, अभय सिंह, सीताराम सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी रामगंज थाना पुलिस ने प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुरजीत ठोलिया और उनकी टीम ने 3 आरोपियों को दस अवैध पिस्टल के साथ दबोचा था।

(नवीन वैष्णव)

ये खबर भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव से पहले फिर बढ़ा BJP का कुनबा, जोशी ने बताया-क्यों ‘कमल’ के साथ आए 17 नेता?

.