होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

लेखा एकादश ने कोष एवम् लेखा विभाग को 91 रन से हराया, मैन ऑफ द मैच चुने गए ओम सांडेला

12:51 PM Jan 08, 2023 IST | Mukesh Kumar

जयपुर। नवम जिला कलेक्टर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में कोष एवम् लेखा विभाग एवं लेखा एकादश के मध्य शनिवार को मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेखा एकादश ने निर्धारित 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कोष एवम् लेखा विभाग टीम 95 रन पर सिमट गई।

ओम सांडेला बने मैन ऑफ द मैच
कोष एवम् लेखा विभाग के खिलाफ ओम सांडेला ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 27 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली और 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। जबकि मुकेश जटवाड़ा ने भी तीन विकेट चटकाए। ओम सांडेला को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच दिया गया।

उतरी लेखा एकादश की अच्छी शुरूआत
ओपनर बल्लेबाज ओम सांडेला और मुकेश जटवाड़ा ने उतरी लेखा एकादश को अच्छी शुरूआत दिलाई। लेकिन गेंदबाज विजय मीणा ने मुकेश जटवाड़ा को सिर्फ 14 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ओम मीणा, लक्ष्मी नारायण, सुधीर चौधरी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन अमर दीवान और ओम सांडेला के बीच अच्छी पार्टनरशिप देखने को मिली। तूफानी पारी खेलते हुए ओम सांडेला 52 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अमर दीवान 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोष एवम् लेखा विभाग की खराब शुरूआत
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोष एवम् लेखा विभाग टीम के ओपनर बल्लेबाज विजय मीणा (5) और धर्मेद कुमार (3) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उपमन्यु और दशरथ के 16-16 रन की मदद से 95 रन ही बना सकी।

Next Article