चलती कार का टायर फटने से हुआ हादसा, दो महिला सहित 3 की मौत, बहन का भात भरने जा रहे थे जयपुर
अलवर। रैणी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक चलती का कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर घायल हो गए। मृतकों में 2 महिला और 1 बच्चा शामिल है। यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे स्थित जलेबी चौक पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। वहीं एक गंभीर बालिका को जयपुर रेफर कर दिया है।
रैणी थाना पुलिस ने बताया कि रेखा, मंजू और मन्नू परिवार सहित बहन के भात भरने के लिए के लिए पलवल हरियाणा से जयपुर जा रहे थे। कार में करीब 8 लोग सवार थे। इसी बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस स्थित जलेबी चौक पर अचानक से कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में रेखा, मंजू और मन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, टायर फटने से जैसे ही सड़क पर कार पलटी तो अंदर बैठे लोगों की चीख-पुकार मच गई। वहीं कार को पलटता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर घायल एक बालिका को जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया।