होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप

02:47 PM Feb 08, 2023 IST | Jyoti sharma

प्रदेश में एसीबी लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें दबोच रही है। इसी क्रम में अब एसीबी ने जालोर में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता को 4 हजार रूपए की घूस लेते हुए ट्रैप किया है। जिसके बाद अब टीम अभियंता के आवास और कार्यालय समेत कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में मांगी थी घूस

जानकारी के मुताबिक एसीबी को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार ने उससे ट्रांसफार्मर लगवाने के एवज में 10 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी उसने देने में असमर्थता जताई तो उसने ट्रांसफार्मर लगवाने से मना कर दिया। जिसके बाद उसने यह शिकायत एसीबी में दी।

टीम ने पहले तो मामले की जांच करवाई जिसमें यह मामला सही पाया गया। जिसके बाद टीम ने सुनियोजित तरीके से इस ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। विनोद कुमार को परिवादी से 4 हजार रूपए की घूस लेते हुए ट्रैप किया गया। बता दें कि यह कार्रवाई एसपी महावीर सिंह राणावत के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक दीनदयाल वैष्णव ने की।

आरोपी के ठिकानों पर चल रहा है सर्च ऑपरेशन

आरोपी के आवास और कार्यालय समेत कई ठिकानों पर सर्च अभियान चल रहा है जिसमें कई दस्तावेज जप्त किए गए हैं अभी भी सर्चिंग चल रही है।

बता दें कि कल भी जयपुर और उदयपुर में विद्युत विभाग के अधिकारियों को एसीबी ने रिश्वत लेते ट्रैप किया था। टीम ने विद्युत विभाग के दो एक्सईएन और एक एईएन को दलालों के साथ लाखों का लेनदेन करने के आरोप में पकड़ा था।

Next Article