For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान में भ्रष्टाचार पर ACB का करारा प्रहार! Fateh Singh Meena पर ACB की रेड

11:04 AM Jun 17, 2025 IST | SB DIGITAL
राजस्थान में भ्रष्टाचार पर acb का करारा प्रहार  fateh singh meena पर acb की रेड
Advertisement

राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, प्रागपुरा पावटा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के खिलाफ आय से 273% अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की गई है, जिससे अफसरशाही में हड़कंप मच गया है

ACB की एक दर्जन टीमों ने जयपुर, पावटा, शाहपुरा, कोटपुतली, थानागाजी और विराटनगर में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया, जांच में सामने आया है कि फतेह सिंह मीणा ने जयपुर में लगभग 1.30 करोड़ रुपये की लागत से दो लक्जरी फ्लैट खरीदे हैं, इसके अलावा, अलवर के थानागाजी क्षेत्र में 15 बीघा ज़मीन पर अपने एक परिचित के नाम से एक फार्महाउस का निर्माण कराया गया है, जिसमें 80 लाख रुपये का निवेश किया गया

.