होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ACB ने प्रदेश में की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3 साल में 1015 रिश्वतखोरों को किया गिरफ्तार

08:18 PM Feb 14, 2023 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। राजस्थान में एसीबी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ पूरी तरह फ्रीडम होकर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने साल 2019 से 2021 तक कार्रवाई करते हुए प्रदेश में 1015 घूसखोरों को गिरफ्तार किया है। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि साल 2019 से 2021 के दौरान एसीबी की टीम ने प्रदेश भर में कार्रवाई करते हुए कुल 1015 घूसखोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इनमें से 998 के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं। जिनमें से 811 मामलों में अभियोजन की स्वीकृति दी भी जा चुकी है। संसदीय कार्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का गृह मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 59 मामलों में अभियोजन स्वीकृति नहीं दी गई है एवं 128 मामले अभी विचाराधीन हैं। वहीं शेष 17 मामलों में फिलहाल अनुसंधान जारी है।

इससे पहले विधायक अविनाश के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने अवगत कराया कि एसीबी की ओर से साल 2019 से 2021 तक विधानसभा क्षेत्र जैतारण में रिश्वत लेते हुए 3 कार्मिकों दिलीप कुमार धाकड़, महेन्द्र कुमार मीणा और मुकेश कुमार के खिलाफ ट्रैप संबंधी अभियोग दर्ज किए गए। इनमें से दिलीप धाकड़ तथा महेन्द्र मीणा के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका है और मुकेश कुमार के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

Next Article