जयपुर ग्रेटर नगर निगम में ACB की कार्रवाई, सेनेट्री इंस्पेक्टर को 5000 रुपए की घूस लेते किया ट्रैप
जयपुर ग्रेटर नगर निगम में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। यहा पर सेनेट्री इंस्पेक्टर को 5000 की घूस लेते हुए ट्रैप लिया गय़ा। जानकारी के मुताबिक सेनेट्री इंसपेक्टर प्रहलाद टोपिय़ा ने एक कर्मतचासर्विस बुक में रिकॉर्ड नहीं करने के एवज में यह घूस मांगी गई थी।
इस बात की शिकायत ACB में की गई तो टीम ने जांच के बाद इंसपेक्टर को परिवादी से 5 हजार की घूस, लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ACB के डिप्टी एसपी चित्रगुप्त माहवर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि इन दिनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन में है।
बता दें कि हाल ही में डूंगरपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कांस्टेबल को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था। इस मामले में आसपुर थाने के ASI औऱ कांस्टेबल को गिरफ्तार किय़ा गया था। एक मुकदमे में राहत देने कि लिए इन्होंने परिवादी से 50 हजार की घूस मांगी थी।
यह भी पढ़ें- चूरू में कार-बाइक की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर