जयपुर नगर निगम के कर्मचारी को 25 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप तो दौसा में भी धरा गया पटवारी
जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई हुई है। नगर निगम के कर्मचारी को 25 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है। अब ACB की टीम आरोपी के आवास समेत कई ठिकानों पर छापे मारकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। इधर दौसा में भी एक पटवारी को जमीनी मामले में 4 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया।
जयपुर के आदर्श नगर जोन में कार्रवाई
जयपुर आदर्श नगर जोन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस कार्रवाई को ACB के अतिरिक्त SP हिमांशु कुलदीप ने इसे अंजाम दिया और अतिरिक्त डीजी दिनेश एनएम के निर्देश में यह कार्रवाई हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी को परिवादी से 25 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है। परिवादी ने जयपुर की ACB इकाई के पास कर्मचारी के रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया और फिर कार्रवाई की गई।
पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
इधर दौसा में भी ACB की टीम ने कार्रवाई की है। यहां पर कालाखोह में एक पटवारी को चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी रामभजन मीणा को ट्रैप किया गया। पटवारी ने परिवादी से जमीन से जुड़े एक मामले में रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत उसने ACB दौसा इकाई में की। जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।