For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

दौसा में ACB की कार्रवाई, चार हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी हुआ ट्रैप

04:36 PM Jan 24, 2023 IST | Sanjay Raiswal
दौसा में acb की कार्रवाई  चार हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी हुआ ट्रैप

भरतपुर। राजस्थान में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम पूरी तरह सक्रिय है। दौसा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को कालाखोह में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। दौसा एसीबी ने कालाखोह में पटवारी को ट्रैप किया है। दौसा एसीबी टीम ने कालाखोह में पटवारी रामभजन मीणा को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Advertisement

ACB के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी के दौसा ऑफिस में परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी। भूमि विवाद में सहायक कलेक्टर दौसा द्वारा दिए गए स्टे के मामले में खसरा रिपोर्ट पर नोट लगाने की एवज में पटवारी रामभजन मीणा हल्का कालाखो उप तहसील भांडारेज द्वारा 5 हजार की रिश्वत की मांग करते हुए परेशान कर रहा है। आरोपी ने पीड़ित से 450 रुपये सत्यापन के समय प्राप्त किए थे।

इसके बाद एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन व एएसपी महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद एसीबी के निरीक्षक नवल किशोर द्वारा टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी रामभजन मीणा पुत्र मौजीराम मीणा निवासी अट्टा मीणा की ढाणी, भांडारेज हाल पटवारी हल्का कालाखो को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

जैसे ही परिवादी ने पटवारी रामभजन मीणा से बातचीत कर रिश्वत की राशि सौंपी। तभी एसीबी ने आरोपी पटवारी को दबोच लिया। एसीबी ने कालाखोह पुलिस को मौके पर बुलाकर आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। सीआई नवल किशोर ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

.