For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Aaron Finch ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार जिताया था टी-20 वर्ल्ड कप

12:47 PM Feb 07, 2023 IST | Mukesh Kumar
aaron finch ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट  ऑस्ट्रेलिया को पहली बार जिताया था टी 20 वर्ल्ड कप

Aaron Finch Retirement : ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान ऐरान फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फिंच ऑस्ट्रेलिया की 2021 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा थे। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप जीताने वाले पहले कप्तान हैं। उन्होंने पिछले साल वनडे से संन्यास लिया था और अब टी-20 से भी रिटायरमेंट ले लिया है। हालांकि फिंच बिग बैश लीग और घरेलू टी20 मैचों में खेलते रहेंगे।

Advertisement

2024 का टी-20 कप नहीं खेलूंगा, इसी वजह से लिया संन्यास : ऐरान फिच
संन्यास के बाद एरोन फिंच ने अपने बयान में कहा- मेरा मानना है कि मैं 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलूंगा। इसीलिए मेरा क्रिकेट से संन्यास लेने का सही वक्त है। मुझे वर्ल्ड कप से पहले नए कप्तान को सेट होने के लिए वक्त देना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 साल तक क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है।

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए एरोन फिंच ने 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 76 टी20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कप्तानी की है और ऐसा करने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है। फिंच ने आखिरी टेस्ट साल 2018 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया, हमारे टी20 वर्ल्ड कप विजेता और लंबे समय तक टी20 कप्तान रहने वाले एरोन फिंच ने खेल का अलविदा कहने का निर्णय किया है। अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद Aaron Finch।

2011 में एरोन फिंच ने वनडे से किया था डेब्यू

एरोन फिंच ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। वनडे करियर में ऐरान फिच ने 146 मैच में 87.72 की स्ट्राइक रन रेट से 5406 रन बनाए है। टी20 में उन्होंने 103 मैचों में 142.53 की स्ट्राइक रन रेट से 3120 रन बनाए है। इंटरेनशनल करियर में फिंच ने 19 शतक और 59 अर्धशतक जड़े है।

.