होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

खो गया Aadhaar Card तो ना करें चिंता, ऐसे घर बैठे मंगवाए अपना नया आधार, मात्र 50 रुपए होंगे खर्च

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या फट गया तो चिंता ना करें। यूआईडीआई आपको नया आधार कार्ड बनवाने का ऑप्शन देती है वो भी सिर्फ 50 रुपए के चार्ज में।
11:15 AM Apr 15, 2023 IST | BHUP SINGH

आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बगैर काम चलना लगभग नामुमकिन है। दरअसल, यह हमारी पहचान का एक पुख्ता प्रमाण बन चुका है। इसके अलावा राशन कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट्स के साथ आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य है। लेकिन अगर आपकी सबसे महत्वपूर्ण आईडी आधार कार्ड खो जाए तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, यह दोबारा डाउनलोड की जा सकती है। यह एक बात अलग है कि आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-सोने-चांदी से भी महंगा है ये आलू, 50,000 में मिलता है एक किलो, जानिए इसकी खासियत

घर बैठे मंगवा सकते हैं PVC कार्ड

अगर आप आधार कार्ड गुम हो जाता है ज्यादा परेशाना ना हो। यूआईडीआई आधार खो जाने पर दोबारा डाउनलोड करने का ऑप्शन देती है। आप घर बैठे भी PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता जिस पर आपकी जानकारियों को प्रिंट किया जाता है।

मात्र 50 रुपए खर्च होंगे

अगर आप नया PVC कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसको ऑर्डर करने में मात्र 50 रुपए का खर्च आता है और यूआईडीआई आपके घर PVC कार्ड की डिलीवरी करती है। इसके लिए बस आपको 15 से 20 दिन का इंतजार करना पड़ता है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

-सबसे पहले यूआईडीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
-माई आधार सेक्शन में जाकर ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें।
-यहां पर अपने आधार की मांगी गई जानकारी फिल करते हुए कैप्चा फील करें।
-अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और इसे निर्धारित स्थान पर भरें और सब्मिट कर दें।
-सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू आपके सामने होगा।
-इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन को चूज करना होगा। जो आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा।
-यहां आपको यूपीआई या ऑनलाइन नेट बैकिंग के जरिए 50 रुपए का चार्ज कटवाना होगा।
-पेमेंट का प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर कम्पलीट हो जाएगा।
-इसके बाद स्पीड पोस्ट के जरिए यूआईडीआई आपका आधार आपके घर पहुंचाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-निवेशकों को इस शेयर ने 10 साल में दिया 16,000% का रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 16 लाख

ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं अपना आधार कार्ड

आप ऑफ लाइन भी अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा। वहां जाकर आप आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

Next Article