होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राशन कार्ड वालों को सरकार ने दिया एक और मौका, 30 जून से पहले करा लें ये काम और कहीं से भी लें अपना राशन

अगर आपने अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं कराया तो आपके लिए राहत भरी खबर है कि अब आपको 30 जून तक यह मौका मिलेगा।
10:07 AM Mar 24, 2023 IST | BHUP SINGH

अगर आपने अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं कराया तो आपके लिए राहत भरी खबर है कि अब आपको 30 जून तक यह मौका मिलेगा। पहले सरकार ने राशन कार्ड (Ration Card) से आधार लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की थी। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। केंद्र सरकार ने राशन कार्ड होल्डर्स की परेशानियों को देखते हुए राशन से आधार लिंक कराने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है ताकि 30 जून तक इस काम का पूरा किया जा सके।

सरकार का मानना है कि राशन से आधार लिंक कराने के बाद यह सुनिश्चित हो सकेगा कि सभी जरूरतमंदों को उसके हिस्से का खाद्यान मिल रहा है। बता दें कि सरकार ने पहले भी इस समय सीमा को एक्सटेंड किया था। सरकार ने पहले इस काम के लिए 31 दिसंबर, 2022 तक का समय दिया था, जिसे बाद में 31 मार्च, 2023 तक बढ़ाया गया था।

यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stock: 53 पैसे से उछलकर 30 रुपए के पार पहुंचा ये पैनी स्टॉक, 1 लाख के बनाए 57 लाख

अनियमिततओं पर लगेगी लगाम

जब से सरकार ने राशन कार्ड को वन नेशन वन राशन का ऐला किया है। तब से इसे आधार से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। सरकार का मानना है कि राशन से आधार लिंक कराने के बाद भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर लगाम लगेगी। इससे प्रवासियों को बड़ा फायदा मिलेगा, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत अपने अस्थायी कार्यस्थल पर राशन से वंचित हैं। इन दोनों के जुड़ते ही ऐसी आबादी कहीं से भी राशन का फायदा ले सकेगी।

ऑनलाइन ही लिंक कर सकते हैं आधार-राशन कार्ड

आधार को राशन कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं। आपको बस जरूरी डॉक्युमेंट्स और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चाहिए। भारत सरकार अपने नागरिकों से अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ने का मौका दे रही है। ऐसा करने से धोखाधड़ी के मामलों और एक घर के लिए कई राशन कार्ड, अन्य मुद्दों को रोकने में मदद मिलेगी।

यह खबर भी पढ़ें:-Reliance Jio ने यूजर्स को धीरे से दिया जोर का झटका, महंगा हुआ सबसे सस्ता प्लान

कैसे जोड़े आधार-राशन कार्ड

-सबसे पहले अपने राज्य के आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के पोर्टल पर जाएं।
-एक्टिव कार्ड के साथ आधार लिंक का चयन करें।
-अपना राशन कार्ड नंबर और उसके बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
-अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें।
-जारी रखे/सबमिट करें बटन का चयर करें।
-इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
-आधार राशन लिंक पेज पर ओटीपी फील करें, और इसके लिए आपका अनुरोध अब सबमिट किया गया है।
-एक बार प्रकिया पूरी हो जाने के बाद, आपको इसकी सूचना देने वाला एक एसएमएस प्राप्त होगा।

Next Article